IND vs AUS : विराट कोहली के कोच ने रोहित शर्मा के आउट होने के तरीके पर उठाया बड़ा सवाल

Rahul
India v Australia - 3rd Test: Day 1
India v Australia - 3rd Test: Day 1

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच जारी है। पहले दिन मेहमान टीम ने भारतीय टीम को 109 रनों पर ऑल आउट कर मैच पर अपना दबदबा बना लिया है। लेकिन दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की और मेहमान टीम को 197 रनों पर समेट दिया है। हालांकि कंगारू टीम ने 88 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। भारत की पहली पारी में सभी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शॉट सेलेक्शन पर विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने सवाल उठाये हैं।

इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान, राजकुमार शर्मा ने बताया कि कैसे भारतीय कप्तान ने बाहर निकलने की कोशिश करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुनहेमान को मिड-ऑन पर मारा और वह अपने प्रयास में चूक गए, जिसकी वजह से उन्होंने अपना कीमती विकेट गंवा दिया। इस सन्दर्भ में उन्होंने संक्षिप्त में कहा कि, 'रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर गेंद को मिड-ऑन क्षेत्र की ओर हिट करने की कोशिश की लेकिन यदि वह उस गेंद को टर्न के साथ खेलते, तो वह गेंद बल्ले पर लगती और अच्छा शॉट जाता।'

राजकुमार शर्मा ने रोहित शर्मा के बाद चेतेश्वर पुजारा के विकेट पर भी बात की उन्होंने कहा कि पुजारा के आउट होने पर मैं कहना चाहूँगा कि, 'आपको ऑफ़ स्पिनर की गेंद पर कट शॉट नहीं खेलना होता जब पिच पर गेंद टर्न कर रही हो। मुझे ऐसा लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को पॉजिटिव अप्रोच अपनाने के लिए कहा होगा लेकिन इस तरह की पिच पर ज्यादा वक्त बल्लेबाजी करना काफी कठिन होता है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने पहली पारी में 12 रन बनाये थे जबकि चेतेश्वर पुजारा महक 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

Quick Links

Edited by Rahul