IND vs AUS : विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बने

Rahul
India v Australia - 4th Test: Day 3
India v Australia - 4th Test: Day 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने जैसे ही चौका लगाकर अपने 42 रन पूरे किये वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर उनके 4000 रन पूरे हो गए है। भारत में टेस्ट मैचों में 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली शामिल हो गए है। उनसे पहले केवल 4 भारतीय खिलाड़ी थे जो ये कारनामा कर पाए हैं।

टीम इंडिया की तरफ से भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने भारतीय सरजमीं पर 94 मैच खेले है और 153 पारियों में 7216 रन बनाये है। उनके बाद राहुल द्रविड़ ने 120 पारियों में 5598 रन, सुनील गावस्कर ने 108 पारियों में 5067 रन और वीरेंदर सहवाग ने 89 पारियोंम ए 4656 रन बनाये है। भारतीय बल्लेबाजों में अपनी घरेलू पिचों पर सबसे ज्यादा औसत विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 58 से ज्यादा के औसत से 4000 रनों का आंकड़ा छुआ है।

आपको बता दें कि भारतीय मैदानों पर विराट कोहली के नाम 13 शतक है और उनसे ज्यादा राहुल द्रविड़ 15 शतक, सुनील गावस्कर 16 और सचिन तेंदुलकर ने 22 शतक भारतीय पिचों पर बनाये हैं। कोहली ने ये कारनामा इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ही पूरा कर लिया और वह राहुल द्रविड़ और गावस्कर को पीछे छोड़कर भारत में तीसरे सबसे तेज 4000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गावस्कर ने 87 पारियां ली थीं और द्रविड़ ने 88 पारियां ली थीं, जबकि कोहली के 77 पारियों में ही 4000 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने इस बड़े कीर्तिमान को हासिल करने के बाद अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है और 16 पारियों बाद उन्होंने 50 से अधिक रन बनाये हैं।

Milestone 🚨 - 𝟒𝟎𝟎𝟎 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐫𝐮𝐧𝐬 𝐚𝐭 𝐡𝐨𝐦𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐠𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠 🫡🫡#INDvAUS #TeamIndia | @imVkohli https://t.co/W6lPx7savd

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment