IND vs AUS : मार्नश लैबुशेन के साथ मस्ती करते नजर आए विराट कोहली, वीडियो वायरल

(Photo Courtesy: Kohli Fan Club Twitter)
Photo Courtesy: Jio Cinema Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 352 रन बनाए। वहीं मैच के बीच फैंस को एक खास लम्हा देखने को मिला। दरअसल, भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लैबुशेन (Marnus Labuschagne) के साथ मस्ती करते नजर आए। विराट कोहली के मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मार्नश लैबुशेन के पास जाकर झूमते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वह उनसे कुछ बातचीत भी करते नजर आ रहे हैं। यह पूरी घटना ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान की है। उस वक्त लैबुशेन मिचेल मार्श के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे। वहीं इस ब्रेक के दौरान स्टीव स्मिथ गर्मी से बेहाल नजर आए थे।

ब्रेक के दौरान स्मिथ के लिए मैदान पर कुर्सी मंगवाई गई वहीं उन्हें आइसपैक से अपने सिर को भी ठंडा करना पड़ा। विराट कोहली मैच के दौरान फैंस को खुश करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ करते रहते हैं। लैबुशेन के पास जाकर विराट कोहली मस्ती के मूड में नजर आये।

आपको बता दें कि इस मैच में मार्नश लैबुशेन का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जमकर चला। उन्होंने आखिरी वनडे में 58 गेंदों पर 9 चौके की मदद से शानदार 72 रनों की पारी खेली। लैबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया का एक छोर मैच के अंतिम ओवर्स तक संभाले रखा। लैबुशेन का विकेट मैच के 49वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लिया। अब भारतीय टीम को अगर यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें 353 रनों का टारगेट हासिल करना होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications