टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट से पटखनी देकर बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। साथ ही इस बड़ी सीरीज के ख़िताब को रिटेन कर लिया है। भारतीय टीम इस सीरीज को अब गँवा नहीं सकती, जिसके चलते 2020-21 की पिछली टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद यह ट्रॉफी भारतीय टीम के पास ही रहेगी। इस टेस्ट सीरीज में अनेक रिकॉर्ड बने और टूटे हैं, जिसमें भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। लेकिन पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम आज एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले विराट कोहली पहली बार अपने टेस्ट करियर में स्टंप्स आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज टॉड मर्फी ने उन्हें आज विकेट के पीछे स्टंप आउट करवाया। दरअसल, यह बात भारतीय पारी के दौरान की है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 115 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली अच्छे फॉर्म में नजर आये लेकिन 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर टॉड मर्फी के खिलाफ आगे बढ़कर डिफेन्स करने के चक्कर कोहली स्टंप आउट हो गए और टेस्ट क्रिकेट में पहली बार स्टंप आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड बन गया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7 बार स्टंप आउट हुए विराट कोहली
विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में आज तक केवल 7 बार स्टंप आउट हुए है, जिसमें 5 बार एकदिवसीय फॉर्मेट में तो 1-1 बार टी20 और टेस्ट में इस तरह से आउट हुए हैं। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 2 बार वेस्टइंडीज और 1-1 बार बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ स्टंप आउट हुए है। जबकि टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने एक ही बार इस तरह से विकेट गंवाया है। विराट कोहली ने दिल्ली टेस्ट मैच की पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 20 रन बनाये और अपनी टीम की जीत में छोटा सा योगदान दिया है।