भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार टेस्ट में अपने शतकीय पारी का सूखा खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कोहली ने 186 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली ने 1204 दिनों के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना 28वां शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न भी मनाया। किंग कोहली ने अपने इस खास शतक को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को डेडिकेट किया। वहीं, अब अनुष्का ने भी कोहली के इस शतक पर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है।
विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके की मदद से 186 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 23 नवंबर 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया। जिसके बाद उन्होंने बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया। वहीं, कोहली की इस शानदार पारी पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सराहना की है। अनुष्का ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, "बीमार होने के बाद भी उसी जज्बे के साथ खेलना, मुझे हमेशा इंस्पायर करता है।” अनुष्का का यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि किंग कोहली का यह 75वां इंटरनेशनल शतक है। उन्होंने 552 पारियों में अपनी 75वीं सेंचुरी पूरी की है। इसी के साथ कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर सबसे तेज 75वां शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम लिया है। सचिन ने अपने करियर का 75वां इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए 566 पारी खेली थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका यह 16वां शतक है और वह किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने के मामले में अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है अहदाबाद टेस्ट के चौथे दिन भारत की पहली पारी 571 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं, दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बिना कोई नुकसान 3 रन बना लिए हैं। भारत के पास अभी 88 रनों की बढ़त है।