कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के दूसरे फाइनल में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS) को तीन विकेट से रौंद दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 में 212 रन बनाये थे। टीम की ओर से डेविड मिलर ने 101 रनों की शानदार जुझारू पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 47.2 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अब पैट कमिंस की टीम 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत (IND vs AUS World Cup 2023 Final) से सामना करेगी। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पूरे 20 सालों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जायेगा। पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में फाइनल मैच खेला गया था जिसमें कंगारू टीम ने 125 रनों से जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया के पास 20 साल पुरानी उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है। रविवार को होने वाले फाइनल मैच को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
'20 साल का बदला', IND vs AUS के बीच फाइनल में होने वाली भिड़ंत को लेकर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
(90 के दशक के सभी बच्चों, 2003 वर्ल्ड कप फाइनल के आपके आंसुओं को आखिरकार इस रविवार को न्याय मिलेगा।)
(2019 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल बदला पूरा हो गया। 2003 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला लोड हो रहा है।)
(2003 वर्ल्ड कप का बदला लोड हो रहा है।)
(मुझे अभी भी 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में दिल का टूटना याद है। दादा का बदला लेने का सही समय।)
(यह 2003 वर्ल्ड मैच का फाइनल रिजल्ट है, 20 साल बाद भारत बदला लेने जा रहा है।)
(2003 वर्ल्ड कप फाइनल। 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2023 WTC फाइनल सब कर बदला लेना है।)
(अब देखने का समय है कि रोहित शर्मा क्या बनेंगे। धोनी या गांगुली।)
(कीवियों के बाद रविवार को कंगारुओं के शिकार की बारी।)