Fans React on Samson Poor performance: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज 15वां वार्म-अप मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। न्यूयॉर्क में हो रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित के साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करने उतरे, जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी। हालाँकि, सैमसन इस मौके का फ़ायदा उठाने में नाकामयाब रहे।
सैमसन इस मैच में बड़ी पारी खेलकर अपनी छाप छोड़ सकते थे और उन्हें फिर टूर्नामेंट में भारत की प्लेइंग XI में भी मौका मिल सकता था। लेकिन वो सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। सैमसन ने अपने इस प्रदर्शन से फिर से अपनी नाकामी साबित की। इस वजह से अब वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
संजू सैमसन के फ्लॉप शो फैंस के रिएक्शंस
(किधर गए संजू सैमसन वाले को न्याय ??)
(जब संजू सैमसन भारतीय जर्सी पहनते हैं तो उन्हें क्या हो जाता है?)
(संजू सैमसन ने फिर वही किया जो वो सालों से करते आ रहे हैं। जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने हमेशा गड़बड़ की। उन्हें इससे बेहतर कोई और मौका नहीं मिल सकता था। इससे भी निराश करने वाला। संजू भाई आप रहने दो, आईपीएल ही खेलो बस।)
(मुझे लगता है कि आज संजू सैमसन की जगह ऋषभ पंत को पारी की शुरुआत करनी चाहिए थी।)
(संजू सैमसन को जब मौका मिलता है तो वो मार ही नहीं सकता। पंत ने अच्छी पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली।)
(समझ में नहीं आता कि संजू सैमसन आईपीएल में तो हमेशा शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्यों असफल हो जाते हैं।)
(संजू सैमसन को कोई राजस्थान की जर्सी दिलाओ। इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी इसे सूट नहीं करती।)
(संजू सैमसन को कितना सुनहरा मौका दिया गया। पूरी तरह बर्बाद हो गया और अगर वह तीन नंबर पर आते हैं तो इससे टीम इंडिया में बेहतर संतुलन आएगा। अगर इस पारी की वजह से उसे ऋषभ पंत से आगे मौका नहीं मिलता है तो उसे खुद को दोषी मानना होगा।)
(संजू सैमसन एक धोखाधड़ी वाली योजना है जो आईपीएल के महीनों के दौरान भोले-भाले भारतीयों को उनसे उम्मीदें और अपेक्षाएं रखने के लिए शुरू की जाती है, लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन सभी को निराश करते हैं।)