Rest Jasprit Bumrah vs Bangladesh : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 चरण में टीम इंडिया (Team India) अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार, 22 जून को खेलने उतरेगी। सुपर 8 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को मात देकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल की तरफ एक कदम बढ़ाया है। बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया अपना स्थान लगभग अंतिम चार में पक्का कर लेगी लेकिन भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके रोबिन उथप्पा ने इस अहम मुकाबले से पहले एक चौंकाने वाला बयान दिया है। रोबिन उथप्पा का मानना है कि भारतीय टीम को अपने आगामी मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए। हालांकि रोबिन उथप्पा ने इसके पीछे एक बड़ी वजह भी बताई है।
रोबिन उथप्पा ने बताया क्यों जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में शानदार रहा है। अभी तक खेले 4 मुकाबलों में बुमराह ने सभी में जबरदस्त गेंदबाजी की है और दो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है जबकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन रोबिन उथप्पा का मानना है कि बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ आराम देना चाहिए उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि,
"बुमराह डेथ बॉलिंग के भगवान हैं। मैंने बहुत ही कम उन्हें डेथ ओवरों में रन देते हुए देखा है। मेरी भावना यह है कि जब आपके पास ताकत है और जब आप इस तरह का टूर्नामेंट खेल रहे हैं, तो आपको बुमराह की उम्र और उनके कार्यों का सम्मान करना होगा। उनकी गेंदबाजी से उनके शरीर पर बहुत तनाव पड़ता है। इसलिए, वह टीम इंडिया की बेशकीमती संपत्ति की तरह हैं। मुझे लगता है कि आप बुमराह को ब्रेक दे सकते हैं। सिराज को खिलाओ क्योंकि सिराज भी शानदार गेंदबाजी कर रहा है। और उन्हें इस बात का भी एहसास हो जाएगा कि वेस्टइंडीज में गेंदबाजी करना कैसा होता है। अन्यथा, मुझे कोई और बदलाव नजर नहीं आता।"
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने इस टूर्नामेंट में खेले 4 मैचों में 8 विकेट प्राप्त की है और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.47 का ही रहा है।