IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ 2 बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी तय! टीम इंडिया की संभावित Playing 11 पर एक नजर

Photo Courtesy : AFP/Getty Images
Photo Courtesy : AFP/Getty Images

Team India Possible Playing 11 vs Bangladesh: सेंट लूसिया के एंटिगा में स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आज भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 का अहम मुकाबला खेला जायेगा। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास कई सवालों के जवाब बाकी है। टीम के 2 प्रमुख ऑलराउंडर शिवम दुबे और रविन्द्र जडेजा का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर सकती है और बेंच पर बैठे युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल या संजू सैमसन में से किसी को मौका मिल सकता है।

संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मिल सकता है मौका

शिवम दुबे के स्थान पर संजू सैमसन को टीम इंडिया मौका दे सकती है जबकि जडेजा के स्थान पर युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। संजू सैमसन के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करना भारतीय टीम के लिए सही फैसला साबित हो सकता है। जबकि युजवेंद्र चहल के रूप में एक मुख्य स्पिनर टीम में शामिल होने पर गेंदबाजी विभाग भी मजबूत होगा। पिछले मैच में कुलदीप यादव ने वापसी की थी और अक्षर पटेल पूर्णरूप से एक मुख्य ऑल राउंडर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जडेजा का बाहर होना तय बताया जा रहा है।

शिवम दुबे का भी प्रदर्शन टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है। यूएसए के खिलाफ मैच के अलावा वह सभी में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उनके स्थान पर संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पास एक और खिलाड़ी को अजमाने का मौका रहेगा। यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाज के रूप में खिलाकर विराट कोहली को नंबर 3 पर शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि एक ओपनर के रूप में विराट कोहली अभी तक फ्लॉप रहे हैं।

जडेजा ने अभी तक खेले 4 मुकाबलों में 1 विकेट प्राप्त किया है, तो 7 रन बल्ले से बनाये है दूसरी तरफ दुबे ने केवल 4 मैच में 45 रन बनाये हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now