IND vs AFG, Pitch Report Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua Records and Stats: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत ने जीत के साथ इस चरण का आगाज किया। टीम इंडिया ने अपने पहले सुपर 8 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रनों से मात दी और अब टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शनिवार, 22 जून को आयोजित होगा। इस मैदान पर अभी तक टूर्नामेंट के 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 4 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने जीत प्राप्त की है जबकि केवल इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को डिफेंड किया है।
एंटिगा स्टेडियम की पिच पर किसका रहेगा पलड़ा भारी?
एंटिगा के नॉर्थ साउंड में बना सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। यहाँ की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है। हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए भी पारी के शुरुआत में मदद रहती है। इस मैदान पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
इस मैदान पर अभी तक 35 टी20 मैचों का आयोजन हुआ है जिसमें 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 17 बार ही लक्ष्य का पीछा किया गया है। इस मैदान की पिच का औसतन स्कोर पहली पारी में 123 है तो दूसरी पारी में यह घटकर 105 हो जाता है। सुपर 8 में दक्षिण अफ्रीका ने यूएसए के खिलाफ इसी मैदान पर 194 रन बनाये थे जोकि इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर है। ओमान टीम द्वारा इस मैदान पर सबसे कम स्कोर 47 बनाया गया है।
एंटिगा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश टीम का रिकॉर्ड
बांग्लादेश टीम ने इस मैदान पर केवल 1 ही मुकाबला खेला है जोकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। बारिश से बाधित इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 28 रन से शिकस्त मिली। भारतीय टीम पहली बार इस मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी। इससे पहले यहाँ टीम इंडिया ने 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं क्रमशः 2 टेस्ट और 2 वनडे जीते है।