IND vs CAN, Called Off Due to Rain Wet Out Field: भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 33वां मुकाबला गीली आउट फील्ड के चलते रद्द हो गया है। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने 3 जीत और 1 रद्द मुकाबले के साथ 7 अंक प्राप्त किये और अपने ग्रुप में टॉप किया। जबकि कनाडा टीम ने 4 में से केवल 1 में जीत प्राप्त की और 2 मैच में हार का सामना किया। बता दें कि भारत के साथ यूएसए ने भी सुपर 8 में जगह बनाई है।
भारतीय टीम के सुपर के मुकाबले
टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 में एंट्री ली। टीम इंडिया अब सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेलेगी। इसके बर्फ टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला D2 यानी बांग्लादेश/नीदरलैंड के खिलाफ होगा। यह मैच 22 जून को एंटिगा के मैदान पर आयोजित होगा। सुपर 8 में टीम इंडिया का अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम दो मैच में जीत प्राप्त करनी होगी।
ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया ने पहले ही सुपर-8 में जगह बना ली थी और यूएसए ने भी सुपर-8 में एंट्री कर ली है। कनाडा टीम ने अभी तक खेले 3 मैचों में 1 में जीत और 2 में हार मिली है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास सुपर-8 की चुनौतियों से पहले यह आखिरी मौका होगा कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में आये और अगले चरण में धमाकेदार अंदाज के लिए बेहतरीन तैयारी करें।
इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार भारत और कनाडा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया अपने अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहेगी। सलामी बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली फ्लॉप रहे तो ऐसे में यशस्वी जायसवाल को खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि कुलदीप यादव को भी प्लेइंग XI में अजमा सकती है हालांकि संजू सैमसन और चहल को मैच टाइम देने में अभी भी समय लग सकता है।