भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हाल ही में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला समाप्त हुआ था। रांची में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाई। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि इंग्लैंड के मध्यक्रम ने अच्छी पिचों के आगे घुटने टेक दिए, जिसके कारण उन्हें सीरीज गंवानी पड़ी। लेकिन इंग्लैंड टीम की खामियों को इंग्लिश मीडिया ने नजरअंदाज कर दिया जिसपर आकाश चोपड़ा भड़क उठे और उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आकाश चोपड़ा ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'इंग्लैंड ने इस टेस्ट श्रृंखला में कई 'बेहद महत्वपूर्ण' चरण गंवाए जहां उन्हें बस अपनी स्थिति मजबूत करने की जरूरत थी। ऐसे चरण जहां उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी लेकिन यह वह कहानी नहीं है जो बिकती है ब्रिटिश मीडिया में जो बिकता है वह यह है कि 'किसी ने हमें आँका नहीं था' और 'भारत को भारत में कोई नहीं हरा सकता' लेकिन 'हमने उन्हें करीबी टक्कर दी'। इंग्लैंड के मध्यक्रम (पोप और रूट को एक-एक पारी में छोड़कर) ने अच्छी पिचों पर घुटने टेक दिए। इंग्लिश मीडिया को हार की जांच करनी चाहिए लेकिन उन्हें यह हार लगी ही नहीं है।'
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में गंवा दिया था, जिसके बाद बैजबॉल गेम की काफी चर्चा हुई। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मेहमान टीम को अगले 3 मुकाबलों में जबरदस्त पटखनी दी और सीरीज को अपने नाम कर लिया है। हालांकि अभी सीरीज का एक और मैच बाकी है जोकि 7 मार्च से धर्मशाला के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम की निगाहें 4-1 की करने पर रहेगी तो इंग्लैंड टीम पलटवार करते हुए अपनी साख बचाना चाहेगी।