भारत (Team India) के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट के 500 विकेट के स्पेशल क्लब में शामिल होने पर खुशी व्यक्त की। राजकोट भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के खत्म होने के बाद अश्विन से बात करते हुए कुंबले ने उन्हें प्रेरित किया और उनको 700 विकेट से नीचे नहीं रुकने के लिए कहा।
अनिल कुंबले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके नाम 619 विकेट हैं। अश्विन अब इस लिस्ट में कुंबले के बाद दूसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के लिए तमाम क्रिकेट फैंस और क्रिकेटर 37 वर्षीय अश्विन को बधाई दे रहे हैं।
दूसरे दिन का खेल पूरा होने के बाद, कुंबले ने अश्विन से बात की और कहा, 'ऐश बधाई हो। आप पर बहुत गर्व है, आपके 500 विकेटों और आने वाले माइलस्टोन के लिए। 620, 625, 700 विकेट ठीक है, आपको यहीं समाप्त करना है। आप जानते हैं, इससे नीचे का मत सोचें।'
गौरतलब है कि 2017 में गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू में अश्विन ने कहा था कि जब वो टेस्ट क्रिकेट में 618 विकेट हासिल कर लेंगे, तो इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। ऐसा उन्होंने कुंबले के प्रति अपना सम्मान दिखाने की भावना को व्यक्त करने के लिए कहा था। क्योंकि वो कुंबले के 619 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ना चाहते।
आर अश्विन टेस्ट में 500 विकेट के क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), दिवंगत शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (696*), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (604), ग्लेन मैक्ग्रा (563) कर्टनी वॉल्श (519) और नाथन लियोन (517*) जैसे गेंदबाज भी इस मुकाम को हासिल कर चुके हैं।
हालाँकि, भारत की ओर से सबसे कम मैचों में इस कारनामे को हासिल करने का रिकॉर्ड अश्विन के नाम दर्ज हो चुका है। उन्होंने 98वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। कुंबले को यह मुकाम हासिल करने के लिए 105 टेस्ट खेलने पड़े थे।