रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त सीरीज में बना ली है। भारत के खिलाफ रांची में मिली हार के बाद इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए बताया कि टीम से कहां गलती हुई।
मैच में हार के बाद बात करते हुए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि ‘यह शानदार टेस्ट था। अगर आप स्कोर बोर्ड पर नजर डालेंगे तो कहेंगे कि भारत 5 विकेट से जीता हालांकि यह मैच तमाम उतार-चढ़ाव से भरा रहा। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। खासकर जिस तरह से कम अनुभव के बाद भी हमारे फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर और टॉम हॉर्ट्ले ने गेंदबाजी की है। बतौर कप्तान मेरी कोशिश है कि भारतीय पिचों पर युवा फिरकी गेंदबाजों को आजादी दी जाए। मैं टेस्ट क्रिकेट का बड़ा फैन हूं दोनों टीमों ने जिस तरह कई युवा खिलाड़ी आ रहे हैं यह भविष्य के लिए अच्छे संकेत हैं। अगर आप तीसरे दिन का खेल देखेंगे तो पाएंगे कि इस मैच में कोई भी परिणाम आ सकते थे।’
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि ‘यदि आप देखें तो बीते दिन रविंच्रदन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी कठिन था। उनके खिलाफ रन बनाना और स्ट्राइक रोटेट करना काफी मुश्किल हो गया था। मुझे नहीं लगता है कि जो रूट की आलोचना करना गलत है। उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और 12 हजार टेस्ट रन बनाए हैं। हमने कड़ा संघर्ष किया और मैं इससे खुश हूं।’
आपको बता दें कि रांची टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वह दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए जिसका खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा और टीम को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।