IND vs ENG : कोहली, जडेजा और राहुल के न खेल पाने से निराश हुए ब्रेंडन मैकलम, बड़ी वजह बताते हुए दी अहम प्रतिक्रिया

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three
विराट, जडेजा और राहुल तीसरे मुकाबले में कर सकते हैं वापसी

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। सीरीज की शुरुआत से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया, जबकि हैदराबाद टेस्ट के दौरान रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम के लिए यह तीनों दिग्गज खिलाड़ी अगले मुकाबले में नजर नहीं आयेंगे इसको लेकर इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon Mccullum) ने भी चिंता जताई है।

कोच मैकलम का मानना है कि इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों की कमी टीम इंडिया को भरपूर खलेगी। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि, 'जाहिर तौर पर जडेजा और केएल राहुल और विराट कोहली अगला मैच नहीं खेल रहे हैं। आप हमेशा बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं। लेकिन यह भारतीय टीम के लिए निराशाजनक है। भारतीय टीम के पास प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, तो हमारे लिए और भी मुश्किलें रहेंगी। हम नए खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी तैयारी शुरू करेंगे।'

विशाखापत्तनम पहुँचने के बाद ब्रेंडन मैकलम दूसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट जायेंगे। उन्होंने आगे बताया कि, 'हम अभी जहाँ हैं वहां के पलों का आनंद ले रहे हैं क्योंकि हमारा पिछले कुछ दिनों में बेहद शानदार अनुभव रहा है। हम कल वाईजैग के लिए रवाना होंगे और जब हम पहुँच जायेंगे तो हम फिर अपना ध्यान खेल पर लगायेंगे। परिस्थितियों का जायजा लेकर हम तैयारी करना शुरू करेंगे और कुछ अहम फैसले लेंगे। इस तरह की पिचों पर आप हमेशा सही नहीं रहते।'

आपको बता दें कि रविन्द्र जडेजा और राहुल के बाहर होने के बाद सरफराज खान और सौरभ कुमार को टीम में चुना गया है, साथ ही वॉशिंगटन सुन्दर को भी भारतीय दल में शामिल किया गया है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग XI क्या रहेगी यह उसी दिन मालूम चलेगा लेकिन उम्मीद लगाईं जा सकती है कि सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now