IND vs ENG: केविन पीटरसन ने अश्विन पर उठाई उंगली तो दिनेश कार्तिक ने दिया करारा जवाब, जानें आखिर हुआ क्या

India  v England - 2nd Test Match: Day Three
रविचंद्रन अश्विन ने खेली 29 रन की पारी

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच विशाखापट्टनम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी 255 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य मिला। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए थे। आज के दिन भारतीय बल्लेबाजी के दौरान इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भारतीय आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) पर कमेंट्री के दौरान कटाक्ष करते हुए नजर आए। हालांकि पीटरसन को तुरंत दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने करारा जवाब दिया।

मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में आर अश्विन ने 61 गेंदों पर 29 रन बनाए। दरअसल, चाय के सत्र के बाद क्रीज पर अश्विन और बुमराह मौजूद थे। दोनों खिलाड़ी उस समय ज्यादा रन नहीं बना रहे थे और डॉट गेंद खेल रहे थे। केविन पीटरसन अश्विन के इस रवैये से नाराज नजर आए। उन्होंने अपने साथ कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक से पूछते हुए कहा कि ‘पारी बिल्कुल नहीं चल रही है। भारत खेल में हावी और आगे है। लेकिन उन्होंने खेल को बिल्कुल स्थिर कर दिया।’ अश्विन के लिए ऐसा सुनते ही दिनेश कार्तिक ने पीटरसन को जवाब देते हुए कहा कि ‘अश्विन सोच रहे हैं कि वह जितनी देर तक बल्लेबाजी करेंगे पिच उतनी ही खराब होगी और जब भी इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने आएगी तो बल्लेबाजों के लिए यह पिच बिल्कुल अलग होगी।’

हालांकि भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री दिनेश कार्तिक की बातों से सहमत नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि ‘चाय के बाद भारतीय टीम का किस अप्रोच के साथ उतरी वह समझ से परे है। अगर आप चाय तक को देखें तो भारतीय टीम जहां थी वहां से उन्हें 430 और 440 रनों की बढ़त के बारे में सोचना चाहिए था लेकिन इसकी जगह पर वे आए और स्कोरबोर्ड को बिल्कुल स्थिर कर दिया।’

Quick Links