भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अंतिम मोड़ पर आ गया है। भारतीय टीम टेस्ट मैच और सीरीज जीतने से 152 रन दूर है, जबकि इंग्लैंड को सीरीज बराबर करने के लिए 10 विकेट चाहिए। आज हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने 219/7 से 307 रन का स्कोर बनाया और इंग्लैंड ने पहली पारी में 46 रनों की अहम बढ़त हासिल की लेकिन मेहमान टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने 40 रन जोड़ लिए हैं लेकिन मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आये और उन्होंने उम्मीद जताई है कि रांची की पिच पर कुछ भी हो सकता है।
भारत के खिलाफ पहली पारी में शोएब बशीर ने 5 विकेट अपने नाम किये उन्होंने पहली बार प्रथम श्रेणी मुकाबले में 5 विकेट झटके। अपने प्रदर्शन और टीम की जीत की उम्मीदों को लेकर 20 वर्षीय ऑफ़ स्पिनर ने कहा कि, 'मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैं यह प्रदर्शन अपने दिवंगत ग्रैंडडैड्स को समर्पित करना चाहता हूँ जो पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। वे हमेशा टीवी पर टेस्ट क्रिकेट देखा करते थे और वे मुझे भी टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। यह मेरे लिए एक भावुक पल था।'
शोएब बशीर ने रांची की पिच और इंग्लैंड टीम की जीत को लेकर कहा कि, 'हम तीसरे दिन के अंतिम पलों में एक या दो विकेट लेना चाहते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मैं और हार्टले जानते है कि हमें कल यह कारनामा करना होगा। इस तरह की पिच पर कल कुछ भी नतीजा देखने को मिल सकता है।'