इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) में पहली बार चयनित हुए 20 वर्षीय शोएब बशीर (Shoaib Bashir) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में रहे हैं। शोएब बशीर का भारत देश का वीजा लगने में काफी देरी हुई। हालांकि उनको अपने स्वदेश लौटने के बाद एक अच्छी खबर सामने आई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ट्वीट करते हुए जानकारी प्रदान की है कि शोएब बशीर को वीजा मिल गया है। शोएब बशीर के वीजा न मिलने पर भारत और इंग्लैंड के कप्तान ने अफसोस जताया था लेकिन अब यह मामला सुलझ गया है और बशीर जल्द ही टीम के साथ जुड़ जायेंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'शोएब बशीर को अब अपना वीज़ा मिल गया है, और वह इस सप्ताह के अंत में इंग्लैंड टीम के साथ शामिल होने के लिए भारत की यात्रा करने वाले हैं। हमें ख़ुशी है कि स्थिति अब सुलझ गई है।'
आपको बता दें कि शोएब बशीर का चयन पहली बार राष्ट्रीय टीम में हुआ है। 20 वर्षीय युवा गेंदबाज को उनकी स्पिन गेंदबाजी की काबिलियत के चलते भारत दौरे पर चयनित किया गया है। हालांकि वीजा-विवाद के चलते बशीर पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे लेकिन अगले हफ्ते वह टीम के साथ जुड़ जायेंगे। उनके इस मामले को लेकर दोनों टीमों से अलग-अलग बयान सामने आये। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस प्रक्रिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी शोएब बशीर के वीजा लगने की उम्मीद की थी और कहा था कि, 'ईमानदारी से कहूँ तो शोएब बशीर के लिए बुरा लग रहा है। वह पहली बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भारत दौरे पर आ रहे थे और यह किसी के लिए भी आसान नहीं रहता। दुर्भाग्य से मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता, जो बाकी की जानकारी आपको दे पाता लेकिन हाँ मैं उम्मीद करता हूँ कि वह जल्द ही यहाँ पर आये और हमारे देश का आनंद लें और साथ ही यहाँ क्रिकेट भी खेले।'