IND vs ENG : इंग्लैंड टीम ने हैदराबाद टेस्ट जीतने के बाद होटल में मनाया जोरदार जश्न, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Picture Coutresy: England Cricket Instagram Snapshots
Picture Coutresy: England Cricket Instagram Snapshots

टेस्ट सीरीज का आगाज इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने धमाकेदार अंदाज में किया है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG) में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने भारत को 28 रन से मात दी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज टॉम हार्टले की गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आये और पूरी टीम 202 रनों पर ढेर हो गई थी। मैच के बाद इंग्लिश टीम ने इस जीत का जश्न बेहद शानदार तरीके से मनाया, जिसका वीडियो ईसीबी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

29 जनवरी, सोमवार इंग्लैंड क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जो इंग्लैंड टीम के मैच के बाद अपने होटल पहुंचने के बाद का है। इंग्लिश खिलाड़ियों के होटल पहुंचने के बाद स्टाफ मेंबर्स द्वारा तालियां बजाकर उनका स्वागत किया जाता है। इसके बाद ओली पोप और कप्तान बेन स्टोक्स एक खास केक काटते हैं, जिसमें इंग्लैंड की पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ियों की तस्वीरें बनी होती हैं।

ईसीबी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

वह टोपी, केक काटना और स्टोक्सी के साथ चियर्स। हैदराबाद में हमारी जीत के बाद बिल्कुल शुद्ध उत्साह।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से जीत के हीरो ओली पोप रहे, जिन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 196 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनकी पारी के बदौलत इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 420 रन बनाकर टीम इंडिया के सामने 230 रनों का टारगेट खड़ा करने में सफल हो पाई।

मेरी कप्तानी की सबसे बड़ी जीत- बेन स्टोक्स

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने इसे अपनी कप्तानी में मिली अब तक की सबसे बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा,

जब से मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली है, एक टीम के रूप में हमने कई शानदार पल बिताये हैं और कई शानदार जीत हासिल की हैं। हमने कुछ अद्भुत मैच खेले हैं लेकिन मुझे लगता है कि यह जीत निश्चित रूप से मेरे कप्तान होने के बाद से हमारी सबसे बड़ी जीत है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now