IND vs ENG : 'हम 4 स्पिनर्स को खिलाने से डरेंगे नहीं', इंग्लैंड के कोच ने टीम इंडिया को दी बड़ी चेतावनी

England Net Session
कोच मैकलम ने 20 वर्षीय शोएब बशीर की तारीफ़ की

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा। पहले टेस्ट मैच में मेजबान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मात देकर इंग्लैंड (England Cricket Team) के हौंसले बुलंद है। ऐसे में इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) ने भी आगामी टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया को कड़ी चेतावनी दे दी है। टीम इंडिया की नजरें अगले मैच की पिच पर भी होगी जहाँ टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि पिच को धीमा किया जाए लेकिन मैकलम इस बात से घबराएंगे नहीं उन्होंने साफ़ कर दिया है कि वह अगले मैच में सभी 4 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

इंग्लैंड टीम के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है कि युवा स्पिनर शोएब बशीर टीम के साथ जुड़ गए हैं और जल्द ही अभ्यास शुरू कर देंगे। ऐसे में शोएब बशीर के आने और उनको टीम में शामिल करने को लेकर ब्रेंडन मैकलम ने कहा कि, 'वह अगले मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। यदि पहले टेस्ट मैच में गेंद जितना स्पिन हुई है और सीरीज में भी ऐसा ही चलता रहता है तो हम सभी स्पिनर्स को खिलाने से डरेंगे नहीं जैसा कि हमने हैदराबाद में किया था। बशीर एक अच्छा खिलाड़ी है। उनके पास वह प्रतिभा है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।'

भारत दौरे से पहले शोएब बशीर के वीजा को लेकर लगातार समस्याएं खड़ी हों गई थ।ी बशीर को अपने वीजा के लिए दोबारा इंग्लैंड भी लौटना पड़ा था लेकिन उनकी वापसी और वीजा विवाद पर कोच मैकलम ने कहा कि, 'वीजा का आना न आना ये सब होता रहता है। हर कोई समय पर कार्य को करने की कोशिश करता है। अब जब बशीर टीम के साथ जुड़े तो उनका स्वागत सभी ने खड़े होकर किया। उन्होंने वह शानदार पल भी देखा जहाँ हमारे स्पिन गेदबाजों ने एक बेहतरीन जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now