IND vs ENG: जो रूट के आउट होने से आगबबूला हुए पूर्व कप्‍तान, इंग्लिश बल्‍लेबाज पर जमकर निकाली भड़ास

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
जो रूट के विकेट के बाद इंग्‍लैंड की पहली पारी लड़खड़ाई और पूरी टीम 319 रन पर ऑलआउट हुई

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को जो रूट के आउट होने के अंदाज पर जमकर गुस्‍सा आया और उन्‍होंने इंग्लिश बल्‍लेबाज जमकर भड़ास निकाली। जो रूट शनिवार को राजकोट टेस्‍ट के तीसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिवर्स स्‍कूप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए।

भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने पारी के 40वें ओवर में रूट को यशस्‍वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। रूट के आउट होने के बाद इंग्‍लैंड की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 319 रन के स्‍कोर पर ऑलआउट हो गई, जबकि बेन डकेट के शतक की मदद से टीम को शानदार शुरुआत मिली थी।

वॉन को रूट के आउट होने पर काफी गुस्‍सा आया और उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इस पर भड़ास निकाली। वॉन ने इंग्‍लैंड के मीडिया पर्सनालिटी पियर्स मोर्गन पर भी भड़ास निकाली, जिन्‍होंने रूट का बचाव करने की कोशिश की। माइकल वॉन ने कहा कि इंग्लिश कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स भी आंख बंद करके बैजबॉल नहीं करते और स्थिति के मुताबिक खेलने की कोशिश करते हैं।

वॉन ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट किया, 'बकवास है ये पियर्स मोर्गन। कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स बैजबॉल नहीं करते। वो स्थिति के मुताबिक खेलता है। जो रूट ने 20 मिनट में अपना विकेट सस्‍ते में भारत को उपहार स्‍वरूप भेंट कर दिया, जो 10 खिलाड़‍ियों के साथ खेल रही है। खेल में सही समय पर स्‍टाइल बदली जाती है।'

दरअसल, पियर्स मोर्गन ने ट्वीट किया था, 'इंग्‍लैंड क्रिकेट फैंस जो रूट पर भड़क रहे हैं कि आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो रहे हैं, उन्‍हें अपने पारंपरिक पुराने तरीके को पीछे छोड़ने की जरुरत है। बैजबॉल शानदार है। अच्‍छा, बुरा कभी खराब, लेकिन मजेदार और हमेशा देखने में आनंददायी होता है।'

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने भी रूट के विकेट का बचाव किया, लेकिन साथ ही कहा कि सही समय पर वो शॉट नहीं खेला गया था। हुसैन का मानना है कि रूट को उस समय दबाव को झेलना चाहिए था और बाद में अपने आक्रामक शॉट्स खेलना चाहिए थे।

Quick Links