भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट में तीन मुकाबले खेल जा चुके हैं। इन मुकाबले में भारत का दबदबा दिखा है और मेजबान टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। भारतीय टीम ने राजकोट में खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 434 रनों से शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए बड़ी बात कही है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के वर्तमान डायरेक्टर और पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने बेटवे इन्साइडर में अपने कॉलम में इंग्लैंड के लिए लिखा कि ‘वहां हमेशा बहुत सारी प्रतिभाएं रही हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने डर को दूर किया है। खेल को सकारात्मक तरीके से देखते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान की है। इंग्लैंड निश्चित रूप से जिस तरह से खेलना चाहता था उस पर कायम है।’
ग्रीम स्मिथ ने आगे लिखा कि ‘यह एक बहुत लंबा दौरा है और भारत के खिलाफ आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। मैदान पर लंबा समय और गर्मी आपको सीरीज के अंत तक थका सकता है। इंग्लैंड के लिए ऐसे में मानसिक रूप से तरोताजा, सकारात्मक और गेमप्लान के अंदर रहना महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड ने अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है और उसे इसी पर टिके रहने की जरूरत है। क्योंकि भारत अगर आके निकल गया तो उनका पीछा करना मुश्किल हो जाएगा।’
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ आखिरी बार इंग्लैंड ने साल 2012 में एलिस्टेयर कुक की कप्तानी से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद से अब तक इंग्लैंड की टीम एक बार भी सीरीज पर अपना कब्जा नहीं जमा पाई है। ऐसे में बेन स्टोक्स रांची में होने वाले मुकाबले से टीम की वापसी कराना चाहेंगे और इंग्लैंड को भारत में सीरीज जिताना चाहेंगे।