भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज में अब तक हुए चार मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। यह मैच भारत के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए बहुत खास होने वाला है। दरअसल, यह उनके टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला होगा। उनके इस मुकाबले के पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की है।
धर्मशाला में होने वाले पांचवें टेस्ट के पहले रविचंद्रन अश्विन को लेकर बात करते हुए रोहित शर्मा ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘रविचंद्रन अश्विन का 100 टेस्ट खेलना एक बड़ी उपलब्धि है। वह टीम के लिए एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं। उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। हर सीरीज में उनका योगदान रहा है। मैं उनके साथ अंडर-19 खेल चुका हूं उस वक्त वह सलामी बल्लेबाज थे। उस वक्त मैं भी गेंदबाजी करता था लेकिन आगे जाकर मैं बल्लेबाज बन गया।’
रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर आगे कहा कि ‘हमने मैदान पर जो उन्हें देखा है वह उनके कठिन परिश्रम के वजह से है जो वह मैदान पर आने के पहले करते हैं। नेट्स में घंटों गेंदबाजी करना, मैं हमेशा उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखता हूं। वह टीम के एक बड़े खिलाड़ी हैं। हमने राजकोट टेस्ट में देखा था उन्होंने मुझे बुलाया और कहा मैं टीम के साथ फिर से जुड़ जाऊंगा।’
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में भारत के लिए कई मैज जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। अब वह अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेलने से सिर्फ एक मैच दूर हैं। अश्विन अपने 100वें मुकाबले में गेंदबाजी में कमाल कर इसे और भी यादगार बनाना चाहेंगे।