भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं। इन चार मैचों में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाला है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें धर्शशाला पहुंच गई हैं।
भारत और इंग्लैंड की टीमें का धर्मशाला पहुंचने का वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों टीमों के खिलाड़ी टीम बस और फिर होटल जाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में बेन स्टोक्स, रजत पाटीदार, हेड कोच राहुल द्रविड़ नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम अब 4 मार्च को सुबह 9.30 बजे से अपनी प्रैक्टिस शुरू करेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम दोपहर 1.30 बजे से अपनी प्रैक्टिस शुरू करेगी। टीम के प्रैक्टिस की जानकारी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के विशाल शर्मा ने पीटीआई को दी है। शर्मा ने यह भी बताया कि अभी कुछ खिलाड़ी धर्मशाला नहीं पहुंचे हैं वह सोमवार या मंगलवार तक यहां पहुंचकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
आपको बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम अब तक कमाल के फॉर्म में रही है। हैदराबाद में मिले पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और लगातार 3 मैच अपने नाम किए।
भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से मात दी थी। इसके बाद राजकोट में तीसरे टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक 434 रनों से जीत हासिल की। भारतीय टीम का जीत का सिलसिला रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में भी जारी रहा और टीम ने इंग्लिश टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। अब पांचवें मुकाबले में भी भारतीय टीम अपने जीत के लय को बनाकर रखना चाहेगी और सीरीज को 4-1 से जीतना चाहेगी।