भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाना है लेकिन इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपने दल की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिलीज़ किया गया है जबकि स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए बड़ी जानकारी साझा की है।
बीसीसीआई ने अपनी मीडिया एडवाइजरी में लिखा कि, 'जसप्रीत बुमराह को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। यह निर्णय श्रृंखला की अवधि और हाल के दिनों में उनके द्वारा खेले गए क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए लिया गया। इस बीच केएल राहुल चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट मैच में उनकी भागीदारी फिटनेस पर निर्भर है।' बता दें कि केएल राहुल इस सीरीज का पहला मुकाबला खेले थे जिसके बाद उन्हें माशपेशियों में खिंचाव हुआ और दूसरे, तीसरे टेस्ट मैच के साथ-साथ चौथे टेस्ट मैच में भी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।
बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मुकेश कुमार को वापस टीम में शामिल कर लिया है। इस सन्दर्भ में बोर्ड ने लिखा कि, 'राजकोट में तीसरे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए मुकेश कुमार रांची में टीम में शामिल हो गए हैं।' जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अभी तक 3 टेस्ट मैचों में शिरकत की है जिसमें उन्होंने 17 विकेट लिए हैं।
चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।