इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भारत (IND vs ENG) के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी शैली की तारीफ की। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट बारिश की बाधा के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में कुल 9 विकेट लिए और भारत को विजयी स्थिति में पहुंचाया। बुमराह ने पहली पारी में चार जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट झटके।
जहां बुमराह ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में जॉनी बेयरस्टो का विकेट नहीं लिया, वहीं इंग्लिश बल्लेबाज ने भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की।
बेयरस्टो के हवाले से एएनआई ने कहा, 'बुमराह में शानदार शैली है। है कि नहीं। उन्होंने पहले टेस्ट में इनस्विंग से आउटस्विंगर तक बदली। हम सभी जानते हैं कि उनका एक्शन और उनका रन-अप थोड़ा अलग है। उन्होंने 20 टेस्ट खेले हैं और मेरे ख्याल से इनमें से 6 टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं। तो ऐसे समय आता है जब परिस्थिति के मुताबिक गेंदबाज अपनी शैली में बदलाव को तैयार होता है।'
बेयरस्टो ने आगे कहा, 'हमें बुमराह को श्रेय देना होगा। वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। हमनें आईपीएल में देखा, सफेद गेंद क्रिकेट में देखा और अब लाल गेंद क्रिकेट में भी देख रहे हैं।'
जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में एक्शन में नजर आएंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से शुरू होगा। नॉटिघंम में संपन्न पहले टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का स्कोर 0-0 है। अब जसप्रीत बुमराह और जॉनी बेयरस्टो दोनों एक्शन में नजर आएंगे।
जहां बुमराह अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहेंगे, वहीं बेयरस्टो अपने प्रदर्शन को सुधारकर मैच विजयी पारी खेलना चाहेंगे। जॉनी बेयरस्टो पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे। अब उनकी कोशिश दूसरे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने की होगी।