भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी दिखा है। आज दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं। भारत की ओर केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आज का दिन अच्छा रहा। उन्होंने भारत की पहली पारी में 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी को लेकर उन्होंने बड़ा बयान भी दिया है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी पारी को लेकर बात करते हुए केएल राहुल ने कहा कि, ‘इंजरी के बाद मैंने 6-7 महीने क्रिकेट खेला है। दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने से मुझे काफी आत्मविश्वास दिया। यहां की पिच अफ्रीकी पिच से काफी अलग थी। गेंद टर्न हो रही थी और गेंद पुरानी होने के साथ-साथ धीमी भी होती गई। यहां खेलना चुनौतीपूर्ण था। मुझे शॉट खेलने के मौके का इंतजार करना पड़ा मैं मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं।’
केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाज पर आगे कहा कि ‘मैंने लंबे समय तक ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की है लेकिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आपको समय मिलता है। आप यह देख पाते हैं कि गेंद कैसा कर रही है। गेंदबाज क्या कर रहे हैं। इससे आपको अपनी पारी की योजना बनाने का समय मिलता है। अभी टेस्ट का दूसरा दिन है हम आज पूरे दिन बल्लेबाजी करना चाहते थे और जितना हो सके उतना रन बनाना चाहते थे।’
केएल राहुल की बातों से साफ है कि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाकर इंग्लैंड पर बड़ी लीड लेना चाहती है। आपको बता दें कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के लिए रविंद्र जडेजा 155 गेंदों पर 81 रन और अक्षर पटेल 62 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं।