IND vs ENG : तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ दिग्गज बल्लेबाज, अनकैप्ड खिलाड़ी को पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका

केएल राहुल ने खेला था इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला
केएल राहुल ने खेला था इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है, जिसके पहले 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहले मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से बाजी मारी तो दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 106 रनों की बड़ी जीत हासिल की लेकिन भारतीय टीम के लिए यह सीरीज खिलाड़ियों के नजरिये से अच्छी नहीं रही है। कई खिलाड़ियों को चोट वह निजी कारणों के चलते सीरीज के कई अहम मुकाबले छोड़ने पड़े हैं, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है।

बीसीसीआई द्वारा हाल ही में सीरीज के अंतिम 3 टेस्ट मैचों की टीम का ऐलान किया गया था, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी शामिल था। हालांकि, उन्हें सब्जेक्ट टू फिटनेस करार दिया गया था लेकिन ख़बरों के मुताबिक अब वह तीसरे टेस्ट मैच में बाहर हो गए हैं।

केएल राहुल ने इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला था, जहाँ उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत महसूस हुई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में आराम देने का फैसला किया था लेकिन अब राहुल तीसरे मुकाबले में भी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। उनके स्थान पर कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। देवदत्त पडीक्कल ने भारत के लिए केवल टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया है। साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर उन्होंने केवल 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे लेकिन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में जगह मिल गई है।

देवदत्त पडीक्कल का फॉर्म रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन चल रहा है। उन्होंने अभी तक खेले चार रणजी मुकाबलों में 92.66 के औसत से 556 रन बनाये हैं, जिसमें 3 शानदार शतक भी शामिल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी भारत ए का प्रतिनिधित्व किया और वहां खेले गए 2 मुकाबलों में 1 शतक व 1 अर्धशतक जमाया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now