IND vs ENG : कुलदीप यादव ने बताया कैसे बेन स्टोक्स को फंसाया अपनी फिरकी के जाल में, अहम योजना का किया खुलासा 

Neeraj
India  v England - 5th Test Match: Day One
India v England - 5th Test Match: Day One

भारतीय टीम (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के लिए धर्मशाला में हो रहे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी खास रहा। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटक कर टीम इंडिया (IND vs ENG) को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। वहीं, दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी बखूबी उनका साथ निभाया और 4 विकेट हासिल किये।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कुलदीप ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट हासिल किया और उनके खिलाफ कौन सी चीज मेरे पक्ष में थी। इस संदर्भ में बात करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा,

स्टोक्स स्पिनर के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन आजकल वो मेरी गुगली को समझ नहीं पा रहे हैं, जो मेरे लिए अच्छी बात है। इसलिए वो आउट हो गए। मैं बस गेंद को सही एरिया में डालने की कोशिश करता हूँ, ये चीज़ मेरे लिए काम करती है।

इसी के साथ कुलदीप यादव ने बताया कि धर्मशाला की तेज हवाओं के बीच उन्हें गेंदबाजी करने में काफी मजा आ रहा है। इसकी वजह से वो गेंद को दोनों तरफ ड्रिफ्ट कर पा रहे हैं।

गौरतलब है कि कुलदीप ने स्टोक्स को बड़ी चालाकी से फंसाया था। उन्होंने पहले इंग्लिश कप्तान को बाहर जाती गेंदों पर बीट किया फिर उसी लाइन पर अंदर की तरफ लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

रविचंद्रन अश्विन बहुत दयालु और विनम्र हैं- कुलदीप यादव

इंग्लैंड की पारी के बाद जब भारतीय खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो रविचंद्रन अश्विन अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप को पांच विकेट हॉल लेने के लिए याद के तौर पर गेंद अपने पास रखने के लिए मना रहे थे। वहीं, कुलदीप 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन को गेंद लेने के लिए मना रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और फैंस ने काफी पसंद भी किया।

कुलदीप ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा,

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अश्विन बहुत दयालु और विनम्र हैं। मैं चाहता था कि वो गेंद को अपने पास रखें, वो इसके सही हकदार थे। लेकिन उन्होंने कहा तुम इसे रख लो मेरे पास पहले से 35 गेंदें हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now