IND vs ENG : रविंद्र जडेजा-सरफराज खान रनआउट मामले पर आपस में भिड़े दो इंग्लिश दिग्गज, जबरदस्त हुई बहस

India  v England - 3rd Test Match: Day One
जडेजा ने सरफराज को आउट कर मांगी थी माफ़ी

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने राजकोट में कमाल का खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 434 रनों से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से अपनी बढ़त कायम कर ली है। राजकोट के मुकाबले में भारत के लिए सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को अपना डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सरफराज ने 62 रन बनाए थे। वह शानदार लय में नजर आ रहे थे हालांकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की एक गलत कॉल के वजह से सरफराज रन आउट हो गए। इस चर्चा को लेकर इंग्लैंड के दो पूर्व दिग्गज माइकल एथरटन और नासिर हुसैन आपस में भिड़ गए।

स्काई स्पोर्टस्ट के पॉडकास्ट में आपस में बात करते हुए माइकल एथरटन ने नासिर हुसैन के सामने जडेजा के रनआउट के खास आंकड़े साझा किए। एथरटन ने बताया कि ‘मैं यहां रनआउट के आंकड़े को देख रहा हूं। जडेजा अब टेस्ट में 9 रनआउट मामले में शामिल रहे हैं। इनमें जडेजा के सामने वाले बल्लेबाज 8 बार आउट हुए हैं। जबकि सिर्फ एक बार जडेजा आउट हुए हैं। यह आपके आंकड़े की तरह ही है।’

एथरटन ने इसके बाद नासिर हुसैन के टेस्ट में रन आउट मामले के आंकड़े सामने रखे। एथरटन ने कहा कि ‘आप इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 8 रन आउट में शामिल रहे। इस दौरान आपके सामने वाले बल्लेबाज 7 बार आउट हुए। जबकि एक बार आप आउट हुए थे। जडेजा आठ बार इस लिए बचे क्योंकि वह तेज हैं बहुत तेज। आप 7 बार बचे क्योंकि आप लालची थी।’

एथरटन की बात सुन नासिर हुसैन ने तुरंत उन्हें जवाब दिया। नासिर ने कहा कि ‘ठीक ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ। पहली चीज शुक्रिया जो आपने जडेजा के साथ मेरी तुलना की। दूसरी चीज आप जो मेरे एक रनआउट की बात कर रहे हैं वह एंटिगुआ में हुआ था जहां थ्रोप के कारण मैं आउट हुआ था। इस रन आउट से एक चीज जो हुई वह था टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद आपका रिजाइन करना क्योंकि हम हार गए थे। तो इससे कुछ अच्छा निकलकर सामने आया।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications