भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से मुकाबला कर रही है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 421 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने आज कमाल की बल्लेबाजी की और अभी 81 रन बनाकर नाबाद हैं। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा के फैन पूर्व इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन भी बन गए हैं। उन्होंने इस स्टार आलराउंडर की तारीफ में बड़ी बात कही है।
मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा 155 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर नाबाद हैं। वह अब तीसरे दिन भारत की पहली पारी में अपने बल्ले से शानदार शतक लगाना चाहेंगे। जडेजा की बल्लेबाजी देख इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि ‘वह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार आलराउंडर हैं।’ माइकल वॉन का यह ट्वीट फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। फैंस भी वॉन की इस बात से सहमत नजर आए। वह उनके पोस्ट पर तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट रविंद्र जडेजा ने बल्ले से पहले गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 18 ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 88 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए। जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दमपर भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 246 रनों पर समेट दी। अब मैच के तीसरे दिन जडेजा बल्ले से बड़ा शतक लगाकर भारत को पहले टेस्ट में जीत दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।