वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इस चक्र में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली है। इस सीरीज के शुरुआत से पहले इंग्लैंड के खेमे में अभी में भारत की टर्निंग पिचों का डर सताने लगा है। हाल ही में इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने भारत की टर्निंग पिचों को लेकर बड़ी बात कही है।
स्काई स्पोर्ट्स के क्रिकेट पॉडकास्ट में बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि भारत को अच्छी पिच तैयार करनी चाहिए जो स्पिनर को थोड़ी बहुत मददगार साबित हो इससे उनके स्पिनर और बल्लेबाज दोनों को बराबर का मौका मिलेगा।’
नासिर हुसैन ने भारत को सावधान करते हुए कहा कि ‘अगर भारत में बहुत अधिक स्पिन लेने वाली पिच तैयार होती है तो यह लॉटरी की तरह हो सकता है और इससे इंग्लैंड के स्पिनर्स की भी भूमिका बढ़ जाएगी। जिस तरह से इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए बैजबाल काम करती है उसे देखते हुए उन्हें आसानी से चंगुल में नहीं फंसाया जा सकता है।’
नासिर हुसैन ने भारतीय फैंस को लेकर भी बयान दिया है। नासिर ने कहा कि ‘भारतीय क्रिकेट के बारे में काफी बात की गई। बैजबॉल पर भी काफी बातें हुई है। विश्व कप में मुझे लगा कि भारत के कई फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि भारतीय टीम कैसे बैजबॉल को विफल करती है।’
आपको बता दें कि नासिर हुसैन का भारतीय टीम को सावधान करने का बड़ा कारण इंग्लैंड को 2012-13 में किया गया दौरा है। इस दौरे पर इंग्लैंड टीम ने भारत को 2-1 से मात दी थी। भारतीय टीम का उन्हीं के घर में अधिक स्पिन करने वाली पिच उस सीरीज में भारी पड़ी थी। इंग्लैंड के लिए इस दौरे पर ग्रेम स्वान और मोंटी पनेसर ने शानदार गेंदबाजी की थी।