IND vs ENG: आर अश्विन का चौंकाने वाला रिकॉर्ड, करियर में सिर्फ छठी बार हुआ उनके साथ ऐसा

India  v England - 1st Test Match: Day One
दूसरी पारी में कमाल करना चाहेंगे आर अश्विन

विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए तो इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 253 रनों पर ढेर कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी भी शुरू कर दी थी और बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन भारत के हर गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) एक भी विकेट नहीं झटक पाए। बिना विकेट लिए पारी के समाप्ति के बाद अश्विन के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

भारतीय सरजमीं पर टेस्ट खेलते हुए अश्विन के करियर का यह छठा मौका था जब वह किसी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। आखिरी बार साल 22 नवंबर 2019 को अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट की पारी विकेट नहीं ले पाए थे। वह मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला गया था। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भारत में यह तीसरी बार था जब अश्विन किसी पारी में एक भी विकेट नहीं झटक पाए हो। इंग्लैंड के खिलाफ 23 नवंबर 2012 को खेले गए मैच की एक पारी में भी अश्विन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

इसके बाद साल 16 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के टर्निंग ट्रैक पर भी अश्विन एक भी इंग्लिश बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए थे। आज विशाखापट्टनम में इंग्लैंड की पहली पारी में यह तीसरी बार है जब अश्विन इंग्लिश टीम के एक भी बल्लेबाज का विकेट नहीं झटक पाए।

बांग्लादेश और इंग्लैंड के अलावा साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका और साल 2017 में श्रीलंका के साथ टेस्ट मैच की पारी में भी अश्विन बिना विकेट के गये थे। ऐसे में अश्विन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपने इस रिकॉर्ड को भूलकर ज्यादा से ज्यादा विकेट झटकना चाहेंगे।

Quick Links