भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का दूसरा दिन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट के आंकड़े को छुआ। उनकी इस उपलब्धि का इंतजार फैंस समेत कई क्रिकेटर भी कर रहे थे। वहीं, इंग्लैंड की बल्लेबाजी से पहले कमेंटेटर्स, प्रसारण कर्मियों और अश्विन की धर्मपत्नी प्रीति नारायण ने उनके 500वें विकेट वाले खिलाड़ी के नाम के साथ आउट करने के तरीके को लेकर भविष्वाणी की थी, जिसका मजेदार वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
दरअसल, बीसीसीआई ने कमेंटेटर्स, प्रसारण टीम के कर्मियों और अश्विन की पत्नी को उनके 500वें विकेट वाले खिलाड़ी के नाम और उनको आउट करने वाले तरीके के बारे में बताने का एक टास्क दिया। इसकी शुरुआत सुनील गावस्कर से हुई। उन्होंने जैक क्रॉली का नाम बताया और कहा कि अश्विन उन्हें अपनी गेंदबाजी पर कैच आउट करेंगे। पार्थिव पटेल ने कहा, 'वो बेन डकेट को स्लिप पर आउट करके अपना 500वां विकेट हासिल करेंगे।'
दिनेश कार्तिक ने भी बेन डकेट का नाम लिया और बताया कि वो या तो एलबीडब्लू आउट होंगे या डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट होंगे। वहीं, प्रीति ने कहा कि मैं सुबह इसके बारे में सोच रही थी। मैं चाहती हूँ कि वो बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करके ये उपलब्धि हासिल करें। हालाँकि, उन्होंने किसी बल्लेबाज का नाम नहीं लिया। ये सिलसिला इसी तरह जारी रहा और अन्य लोग अंदाजा लगाते हुए नजर आये।
बीसीसीआई ने इस वाकये के वीडियो के कैप्शन में लिखा,
राजकोट आर अश्विन के टेस्ट विकेट नंबर 500 के लिए खुद को तैयार कर रहा था। कमेंटेटर्स, पत्रकारों, टीवी क्रू और अश्विन परिवार के एक बहुत ही खास सदस्य को भविष्वाणी का मौका मिला। किसने सही किया?
गौरतलब है कि अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉली को अपना 500वां शिकार बनाया। दाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर टेस्ट फॉर्मेट में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के नौवें गेंदबाज बने।