इंग्लैंड टीम का भारत (IND vs ENG) दौरा धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट के साथ खत्म हुआ, जिसे मेजबानों ने पारी व 64 रनों से अपने नाम किया था। इस जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एन्ड कंपनी ने सीरीज को 4-1 से जीतने में कामयाब रही। वहीं, सीरीज के समापन के बाद भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने धर्मशाला टेस्ट की कुछ खास तस्वीरों का साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की।धर्मशाला टेस्ट रविचंद्रन अश्विन के लिए बेहद खास रहा था। यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट रहा था। भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले अश्विन 14वें खिलाड़ी बने थे। मुकाबले की शुरुआत से पहले अश्विन को कोच राहुल द्रविड़ के हाथों स्पेशल कैप भी मिली थी, जो दिग्गज गेंदबाज और उनके परिवार के लिए यादगार पल रहा था।रविवार को 37 वर्षीय अश्विन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इन तस्वीरों में वह भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,कुछ पलों को शब्दों के माध्यम से व्यक्त नहीं किया जा सकता, भले ही कोई इसमें अच्छा हो।मुझे फिर भी कोशिश करने दो। जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और राहुल भाई ने इसे एक ऐसा अवसर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जिसे मैं जीवन भर याद रखूंगा और यह ऐसी चीज है जिसके लिए मैं आभारी रहूंगा। उन सभी गुमनाम नायकों को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे उन सभी ठोकरों से उबरने में मदद की, जिनका मैंने वर्षों से सामना किया है। View this post on Instagram Instagram Postइसके साथ अश्विन ने उनकी टेस्ट क्रिकेट के सफर में मदद करने वाले सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स का भी आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि अपने 100वें टेस्ट में अश्विन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने नौ विकेट हासिल किये थे। इसी टेस्ट के दौरान अश्विन ने अपना 36वां 5 विकेट हॉल भी लिया था और वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर काबिज हुए।इसके अलावा अश्विन ने 100वें टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की भी बराबरी कर ली थी। उन्होंने दिवंगत शेन वॉर्न (8 विकेट) को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया था।