दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) वतन लौट चुकी है। अब भारतीय टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। इस सीरीज के शुरुआत होने से पहले से इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस दिग्गज स्पिनर को ऐप बताया है।
हिंदुस्तार टाइम्स से बात करते हुए मोंटी पनेसर ने आर अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि ‘उनके पास अलग-अलग गेंदों को अपनाते हुए गेंदबाजी करने की मानसिकता है। वह काफी बेहतर होते गए हैं। टर्निंग पिचों पर हर समय बहुत सारे विकेट लेना आसान नहीं है। आप देख सकते हैं कि टर्निंग पिचों पर वह किस तरह के अनुकूल रहते हैं। वह ऐप की तरह है वह हर 6 महीने में खुद को अपडेट करते रहते हैं। अपने पूरे करियर में वह ऐसा करते रहे हैं।’
मोंटी पनेसर ने आगे कहा कि ‘जब अश्विन की गेंदबाजी की बात आती है तो मुझे हमेशा लगता है कि मैं एक छात्र हूं। मुझे लगता है कि मैं लगातार उनकी गेंदबाजी के बारे में कुछ नया सीख रहा हूं। यही अश्विन की खूबी है। वह एक शानदार गेंदबाज हैं।’
आपको बता दें कि आर अश्विन अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट लेने के दहलीज पर है। वह इस मुकाम से सिर्फ 10 विकेट दूर हैं। अश्विन अपने टेस्ट करियर में अब तक 490 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन को इस मुकाम तक पहुंचने का शानदार मौका मिलेगा। टीम इंडिया और फैंस को पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन कमाल का प्रदर्शन करेंगे और इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान करेंगे।