भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच राजकोट के मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चौथे दिन के शुरुआत के साथ भारत के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, पारिवारिक इमेरजेंसी के कारण टेस्ट के दूसरे दिन के बाद टीम से हटने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अब वापस लौट रहे हैं। उनके दोबारा टीम के साथ जुड़ने की जानकारी बीसीसीआई ने दी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट से बोर्ड के सचिव जय शाह का बयान जारी किया है। इस बयान में जय शाह ने बताया कि ‘बोर्ड को यह बताने में काफी खुशी हो रही है कि पारिवारिक इमेरजेंसी के कारण टीम से कुछ समय के लिए हटे रविचंद्रन अश्विन की वापसी हो रही है। अश्विन को इमेरजेंसी के कारण राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद अस्थाई रूप से टीम से हटना पड़ा था।’
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में आगे बताया कि ‘अश्विन और टीम मैनेजमेंट दोनों को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वह चौथे दिन टीम एक्शन में वापस आएंगे और मौजूदा टेस्ट में अपना योगदान देना जारी रखेंगे। टीम और फैंस इस चुनौतीपूर्ण समय में अश्विन के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहे हैं। सभी उनके मैदान पर वापसी का उनका स्वागत करते हुए काफी खुश हैं। अश्विन और उनका परिवार सभी से गोपनीयता बनाने का अनुरोध करते हैं। क्योंकि वे इस समय चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।’
आपको बता दें कि अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास रचते हुए अपने टेस्ट करियर का 500 विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें गेंदबाज बने। इस खास उपलब्धि के बाद यह दिग्गज फिरकी गेंदबाज काफी इमोशनल नजर आए थे। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को दिया था। अब अश्विन के वापसी के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को मजबूती मिलेगी।