भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मैच का तीसरा दिन आज रांची में खेला गया। दूसरे दिन जहाँ इंग्लैंड टीम 134 रनों से आगे चल रही थी लेकिन तीसरे दिन पहले बल्लेबाजी में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और उसके बाद गेंदबाजी में मेहमान टीम के बल्लेबाजों के घुटने टेक दिए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में केवल 145 रनों पर सिमट गई और भारत को कुल 192 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके लेकिन उनका साथ कुलदीप यादव ने बखूबी निभाया जिनके नाम 4 विकेट रहे।
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए भारत के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कुलदीप यादव को लेकर कहा कि, 'वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने गेंदबाजी रन अप पर भी काफी काम किया है। जिस तरह से कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं वह मुझे पसंद है। जैसे उन्होंने अपनी गेंदबाजी की दिशा और गति बदली है, उससे उन्हें फायदा मिला है। कुलदीप यादव पहले से दोगुना गेंदबाज हो गए हैं लेकिन मैंने उनसे उनका 5 विकेट हॉल छीन लिया है। कुलदीप की बल्लेबाजी में उनका डिफेन्स से मजबूत है। उन्होंने अपना मानसिक संतुलन बल्लेबाजी के दौरान दर्शाया है।'
कुलदीप के बाद रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल के प्रदर्शन को लेकर भी अहम प्रतिक्रिया दी है। अश्विन ने कहा कि, 'ध्रुव ने अपने दूसरे ही मैच में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। लंच तक बल्लेबाजी करने से हमें काफी मदद मिली। हम 46 रनों की बढ़त को अब ले सकते हैं। एक टेस्ट मैच जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहतरीन रहता है और मैं कल उसी लम्हे का इन्तेजार करूँगा।'
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 35वां 5 विकेट हॉल प्राप्त किया है और इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अश्विन ने 51 रन देते हुए 5 विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने केवल 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।