IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन के 100वें टेस्ट में भावुक हुई पत्नी प्रीति, कही दिल जीतने वाली बात 

(Photo Courtesy: BCCI Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Twitter)

धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उतरते के साथ ही भारतीय टीम के दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, अश्विन के टेस्ट करियर का यह 100वां मुकाबला है। ऐसे में उनके इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए उनकी पत्नी और बच्चे भी मैदान पर नजर आए। दिग्गज गेंदबाज की इस खास उपलब्धि पर उनकी पत्नी प्रीति इमोशनल भी नजर आई और अश्विन को लेकर खास बात कही।

रविचंद्रन अश्विन को धर्मशाला टेस्ट शुरू होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें 100वें टेस्ट पर खास कैप दिया। अश्विन के इस खास पल का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में अश्विन कि पत्नी प्रीति ने कहा कि ‘यह काफी मायने रखता है। इसकी शुरुआत अविश्वसनीय रही है। हमें इसे बस एक और मैच के रूप में देख रहे थे लेकिन मुझे नहीं पता था कि जब आप ऐसे मील के पत्थर तक पहुंचते हैं तो कुछ ऐसा होता है। उनके पिछले कुछ हफ्तों को देखते हुए हमें लगता है कि यह आने वाले समय के लिए एक शानदार शुरुआत है। वह इतनी दूर तक आए हैं यह एक असाधारण उपलब्धि है।

अश्विन के बच्चों ने भी वीडियो में खास संदेश उन्हें दिया है। उन्होंने कहा कि ‘बधाई हो डैडी अच्छा करो।’ भारत के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने 100वें मुकाबले में किसी को निराश भी नहीं किया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों का शिकार किया। उनके सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने में काफी जूझते नजर आए। अश्विन के कमाल की गेंदबाजी के दमपर ही इंग्लैंड टीम की पहली पारी 218 रनों पर ही सिमट गई। अश्विन दूसरी पारी में भी गेंद से इसी तरह का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now