हैदराबाद में हुए टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत (IND vs ENG) को 28 रनों से मात दी है। इस जीत के साथ बेन स्टोक्स एंड कंपनी में पांच मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की ओर से इस जीत के हीरो ओली पोप (Ollie Pope) रहे, जिन्होने ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 196 रनों की जबरदस्त पारी खेली।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 246 रन बनाये थे। जवाबी पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 436 रन बनाते हुए 190 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 420 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 231 रनों का टारगेट रखा। जवाब में रोहित शर्मा एंड कंपनी 202 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम की करीबी हार को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
आइए कुछ प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(बैजबॉल नाम याद रखना। बेन स्टोक्स अपनी सेना के साथ भारत पहुंचे।)
(इंग्लैंड की क्या जीत है।)
(12 सालों के बाद इंग्लैंड ने भारत में एक टेस्ट मैच जीता बैज़बॉल बल्ले में नहीं है लेकिन गेंद में है।)
(इंग्लैंड ने पहली पारी के बाद उम्मीद नहीं खोई। उनका क्लिनिकल ऑलराउंड प्रदर्शन।)
(गिल, अय्यर टेस्ट टीम में रहने के लायक नहीं हैं। मयंक, हनुमा विहारी को वापस लाओ। भरत में क्षमता है, वह 2-3 और मैचों के हकदार है। सिराज को टेस्ट टीम से दूर रखा जाना चाहिए।)
(चिंता मत करो दोस्तों। भारत एक बेहतर टीम थी। उन्होंने इसे कागज पर 190 रन की बढ़त से जीता।)
(हार निराशाजनक है, खासकर पहली पारी में 190 रन की महत्वपूर्ण बढ़त के साथ। इस झटके के बावजूद, हमारा दृढ़ संकल्प अटूट है और हम और भी मजबूती से वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।)
(रहाणे और पुजारा अभी)