IND vs ENG : सरफराज खान के रन आउट होने पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, ड्रेसिंग रूम का वीडियो आया सामने 

Picture Courtesy: Sports 18 Twitter Snapshots
Picture Courtesy: Sports 18 Twitter Snapshots

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले में भारत की ओर से सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल (Dhruv Jurel) का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ। अपने पहले ही मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की और वो अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन गलतफहमी के चलते वो रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था।

Ad

यह वाकया भारतीय पारी के 82वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने किया। ओवर की पांचवीं गेंद को रविंद्र जडेजा ने मिड-ऑन की ओर खेला और वो रन चुराने के प्रयास में दिखे और अपनी क्रीज से निकलकर कुछ कदम आगे भी आये। सरफराज ने जडेजा की कॉल सुनते हुए तेजी से दूसरे छोर पर जाने का प्रयास किया, लेकिन जडेजा ने उन्हें मना कर दिया। युवा बल्लेबाज सरफराज जब तक वापस अपनी क्रीज में पहुंचते, उससे पहले ही मार्क वुड ने गेंद को फील्ड करके डायरेक्ट हिट करके उन्हें रन आउट कर दिया।

आउट होने के बाद सरफराज काफी निराश दिखे। वहीं, ड्रेसिंग रूम में रोहित भी काफी गुस्से में दिखाई दिए। उन्हें गुस्से में अपनी कैप उतारकर जमीन पर पटक दी।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने 66 गेंदों में 62 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, सरफराज का विकेट गिरने के बाद अगली ही गेंद पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा।

दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए। जडेजा (110*) और कुलदीप यादव (1*) क्रीज पर थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications