IND vs ENG : भारतीय टीम में इस बल्लेबाज को वापसी करता देखना चाहता है इंग्लिश दिग्गज, सोशल मीडिया पर कही बड़ी बात

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day Four
भारत के दिग्गज बल्लेबाज हैं चेतेश्वर पुजारा

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 353 रनों के जवाब में 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए हैं। इस मैच के बीच इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को वापसी करना देखना चाहते हैं। उन्होंने इसे लेकर खास बात सोशल मीडिया पर खात बात लिखी है।

अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की कमी और चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ी बात कही। स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि ‘विराट कोहली के अनुभव और विश्वस्तरीय प्रतिभा की अनुपस्थिति में क्या भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप में चेतेश्वर पुजारा को वापस लाने की जरूरत है। या उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका है। ऐसा लगता है कि पुजारा बल्लेबाजी में कुछ स्थिरता और एक एकंर की भूमिका वापस ला सकते हैं।’ स्टुअर्ट ब्रॉड की बातों से साफ है कि वह भारत के इस दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को टीम में जल्द से जल्द वापसी करता हुआ देखना चाहते हैं।

हालांकि पुजारा की वापसी हो पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा। पुजारा के पास बल्लेबाजी का लंबा अनुभव है और वह भारत को कई मैच अकेले दमपर पर जितवा चुके हैं। पुजारा पिछले लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून 2023 में टेस्ट मैच खेला था।

इतने लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद भी पुजारा ने अपनी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। मौजूदा रणजी सीजन में पुजारा एक दोहरा शतक और दो शतक लगा चुके हैं। पुजारा की कमाल की बल्लेबाजी के दमपर ही उनकी टीम रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now