केएल राहुल की नाबाद शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day One
England v India - Second LV= Insurance Test Match: Day One

लॉर्ड्स टेस्ट मैच (IND vs ENG) में पहले दिन भारतीय टीम (Indian Team) ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने अपना छठा टेस्ट शतक (127*) बनाते हुए फैन्स को खुश होने का मौका दिया। पिछले मैच में शतक से चूकने वाले राहुल ने इस बार कोई गलती नहीं करते हुए धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भी वह पूरे दिन टिककर खेलते रहे। इंग्लैंड के गेंदबाजों की स्विंग होती गेंदों पर उन्होंने बेहतरीन कवर ड्राइव भी जड़े। उनकी पारी में क्लास दिखाई दी। रोहित शर्मा ने 83 और विराट कोहली ने भी 42 रनों की पारी खेली।

केएल राहुल ने बतौर ओपनर खेलते हुए पिछले दोनों मैचों में धाकड़ बैटिंग की है। इसे देखते हुए दर्शक भी खुश हैं और शतकीय पारी को लेकर ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(केएल राहुल के क्या शानदार कवर ड्राइव थे)

(यह क्लासी प्लेयर है जो WTC फाइनल के 15 खिलाड़ियों में भी नहीं था)

(वो कवर ड्राइव देखने लायक थे)

(पूरी क्लास, उन्हें देखकर ख़ुशी होती है)

(वापसी में शतक के लिए सही जगह, लॉर्ड्स से बेहतर जगह नहीं हो सकती थी)

(केएल राहुल का लाइफटाइम याद रहने वाला शतक)

(जो रूट को धन्यवाद, कोहली भी बैटिंग ले लेता)

(शानदार केएल राहुल, आप इसके हकदार हो)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma