भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारियां कर रही है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस सीरीज के पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) शानदार फॉर्म में चल रही है। ऐसे में फैंस को उम्मीद यही है कि भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड को बुरी तरह से मात देगी। इस सीरीज के शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इरफान पठान ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि ‘विराट कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में वापस आ चुके हैं। यह भारतीय क्रिकेट और विराट कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन किया था और उनका पैरों का मूवमेंट काफी अच्छा था। वह अपने फुटवर्क के साथ आक्रमक होने के संकेत दे रहे हैं। इस चीज से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रन बनाने में काफी मदद मिल सकती है।’
इरफान पठान की बातों से साफ है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली से काफी उम्मीदें रहेंगी। दरअसल, विराट कोहली का बल्ला इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला वर्ल्ड कप 2023 और फिर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज में काफी चला था। विराट कोहली अब 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज में भी अपने इसी कमाल के फॉर्म को बनाकर रखना है।
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 9 हजार टेस्ट रन भी पूरे कर सकते हैं। वह इस मुकाम से सिर्फ 150 रन से दूर हैं। उनकी फॉर्म को देखते हुए उम्मीद यही है कि वह जल्द से जल्द इस मुकाम को पूरा कर लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा विराट कोहली का बल्ला इस सीरीज में चलता है या नहीं।