भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की भिड़ंत होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दिया है। तैयारियां के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर अभी से बयानों के जरिए तंज कस रहे हैं। इसी लिस्ट में हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) का नाम जुड़ा है। जिन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर हमला बोलते हुए बड़ी बात कही है।
भारत के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज से पहले ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए ओली रॉबिन्सन ने विराट कोहली को लेकर कहा कि ‘आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं और आप हमेशा उन सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हैं। विराट कोहली भी उनमें से एक हैं। विराट कोहली के पास इगो है। खासतौर पर भारत में, यहां वह गेंदबाजों पर हावी होकर रन बनाना चाहते हैं। हमारी पहले भी भिड़ंत हुई है यह रोमांचक है।’
ओली रॉबिन्सन ने यह भी कहा कि उन्हें गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की सीम पोजिशन काफी प्रभावित की है। मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। रॉबिन्सन ने कहा कि ‘मैं वास्तव में मोहम्मद शमी की डेड स्ट्रेट सीम का अभ्यास कर रहा हूं। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। मैं ईशांत शर्मा को देख रहा था। वह कुछ समय तक ससेक्स के लिए भी खेले और उन्होंने लंबे समय तक भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह मेरी तरह लंबे हैं।’
आपको बता दें कि ओली रॉबिन्सन के बयान के बाद फैंस विराट कोहली और इस गेंदबाज के बीच जल्द से जल्द टक्कर देखना चाहते हैं। विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से शानदार चल रहा है। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वह बल्ले से धमाल मचाएंगे।