रोहित शर्मा के शतक पूरा करने के बाद कप्तान विराट कोहली का जबरदस्त रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three

भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार को ओवल टेस्ट मैच (IND vs ENG) की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया। ये विदेशों में उनका पहला टेस्ट शतक है। उनके शतक पूरा करने के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन देखने लायक था। विराट कोहली रोहित शर्मा के इस शतक से काफी खुश थे। उनके इस तरह के सेलिब्रेशन से उन खबरों पर भी विराम लग गया है कि विराट और रोहित के बीच मनमुटाव है।

दरअसल कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के बीच मनमुटाव है लेकिन ऐसा लगता है कि इन बातों में कोई दम नहीं है। विराट कोहली के सेलिब्रेशन ने ये साफ कर दिया है कि दोनों खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते सही हैं और उनके बीच कोई अनबन नहीं है।

रोहित शर्मा के शतक से विराट कोहली काफी खुश दिखे

रोहित शर्मा ने जैसे ही मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया वैसे ही कप्तान विराट कोहली खुशी से उछल पड़े। उन्होंने खड़े होकर तालियां बजाकर रोहित शर्मा को बधाई दी। वो काफी देर तक ताली बजाते रहे।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट मैच में जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 256 गेंद पर 127 रनों की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 14 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके लिए इस शतक के काफी मायने हैं क्योंकि विदेशों में ये उनका पहला टेस्ट शतक है। वहीं कुल मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 8वां शतक है। रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में किया था और अब जाकर विदेशी धरती पर पहला टेस्ट शतक लगाया है।

अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 171 रनों की हो गई है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय कप्तान विराट कोहली 22 और रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। चौथे दिन भारतीय टीम एक बड़ा टार्गेट इंग्लैंड के सामने रखना चाहेगी।

Quick Links