इशान किशन ने किया खुलासा, टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू में विराट कोहली ने क्‍या कहा था

इशान किशन और विराट कोहली
इशान किशन और विराट कोहली

इशान किशन (Ishan Kishan) ने इंग्‍लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू से जुड़ी एक मजेदार कहानी शेयर की। किशन ने कहा कि मैच में तेजतर्रार अर्धशतक जमाने के दौरान नॉन स्‍ट्राइकर छोर पर मौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सलाह दी थी कि टॉम करन की पहली कुछ गेंदें ध्‍यान से खेलना।

मगर युवा का कुछ और ही सोचना था। उन्‍होंने कप्‍तान की बात नहीं मानी और करन की पहली ही गेंद पर छक्‍का जड़ दिया। इससे कोहली को स्‍वीकार करना पड़ा कि युवा खिलाड़ी निडर है और उन्‍होंने फिर इशन को कहा कि जो चाहे वो कर।

आकाश चोपड़ा के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए इशान किशन ने कहा, 'जब टॉम करन गेंदबाजी पर आया तो कोहली ने कहा कि नया गेंदबाज आया है, कुछ गेंदों पर ध्‍यान देना। मगर मुझे महसूस हुआ कि पहली गेंद है तो वह इतना जोर नहीं लगाएगा और मैं छक्‍का मार सकता हूं। कोहली ने जो कहा, मैंने उससे उलट खेला और फिर वो पिच के बीच में आए और कहा, 'तू अपना ही खेल। तेरेको जो मन है वो कर। मैं नहीं बोलूंगा कुछ'।'

इशान किशन ने उस मैच में ओपनिंग की थी और 32 गेंदों में 56 रन बनाए थे। किशन ने कप्‍तान विराट कोहली के साथ 94 रन की साझेदारी की थी। इससे भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 166 रन का लक्ष्‍य 18 ओवर में हासिल कर लिया था।

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने एक और कहानी का खुलासा किया, जिसमें उन्‍होंने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर चौका जमाया था। किशन ने कहा कि वह उम्‍मीदों को लेकर घबराए हुए थे, लेकिन विराट कोहली ने उन्‍हें शांत किया और कुछ विश्‍वास भरा।

इशान किशन ने कहा, 'जब मैं मैदान के अंदर जा रहा था, तो थोड़ा घबराया हुआ था क्‍योंकि मेरा परिवार घर में टीवी पर मैच देख रहा था। लोगों की उम्‍मीदें और उनका मुझमें धोनी भाई को देखना। कई चीजें थी। मगर जब मैं पहली गेंद का सामना करने गया, तो विराट भाई मेरे सामने खड़े थे और उन्‍होंने वहां माहौल जमा रखा था। पहली गेंद पर उन्‍होंने मुझसे कुछ नहीं पूछा कि आनंद लिया या कुछ और।'

युवा बल्‍लेबाज ने कहा, 'आर्चर गेंदबाजी कर रहा था और मुझे याद है कि विराट भाई ने कहा था- अगर ये पहला बॉल पटके तो इसे मार उस तरफ। तो जो घबराया हुआ दिमाग था, वो अपने आप ही बदल गया क्‍योंकि बचने की जगह मैं बाउंसर पर बाउंड्री जमाने के बारे में सोचने लगा था।'

विराट भाई ने ऐसा एहसास कराया जैसे मैं लंबे समय से टीम में खेल रहा हूं: किशन

इशान किशन ने कहा कि विराट कोहली से उनके इंटरनेशनल डेब्‍यू के बारे में बातें करके उन्‍हें महसूस हुआ कि भारतीय टीम में उनका घर है। 23 साल के किशन ने कहा, 'मेरा मानना है कि विराट भाई ने मुझे बहुत सहज रखा और जिस तरह उन्‍होंने मुझसे बातें की, ऐसा लगा कि मैं लंबे समय से टीम के लिए खेल रहा हूं और मेरी छवि बड़े-बड़े शॉट लगाने की है।'

बहरहाल, विराट कोहली इस समय इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज में व्‍यस्‍त हैं जबकि इशान किशन आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की तैयारियों में जुटे हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications