IND vs ENG: ‘आप अनुभव नहीं खरीद सकते’, रविंद्र जडेजा की तारीफ में पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने कही बड़ी बात

India  v England - 1st Test Match: Day Two
कमाल की फॉर्म में हैं रविंद्र जडेजा

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए हैं। इंग्लिश टीम के पास अब 126 रनों की बढ़त हो चुकी है। इस मैच में अब तक भारत के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है। जडेजा के इसी शानदार प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Petersen) ने उनकी जमकर तारीफ की है।

केविन पीटरसन ने स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वह अपने खेल में परिपक्व हो चुके हैं। आप उम्र के साथ बेहतर होते जाते हैं। आप अपने खेल को बेहतर तरह से समझते हैं। आप यह समझ पाते हैं कि टीम की क्या मांग है। आप टीम के माहौल में खुद को सहज महसूस करने लगते हैं। रविंद्र जडेजा एक विकसित क्रिकेटर है। उनमें और कुछ विकास नहीं होना है। वह एक परिपक्व क्रिकेटर हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल को समझते हैं।’

केविन पीटरसन ने रविंद्र जडेजा की तारीफ में आगे कहा कि ‘आप इस क्षेत्र में जितना अधिक समय बिताएंगे और खुद को उतना अधिक सहज महसूस कर पाएंगे। आप अनुभव नहीं खरीद सकते हैं। जब आप अनुभवी होते हैं और अपने खेल को जानते हैं तो यह आपको एक नए स्तर पर ले जाता है।’

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह पहला टेस्ट काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक इस मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी के अलावा उन्होंने भारत की पहली पारी में बल्ले से कमाल करते हुए 180 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications