हैदराबाद टेस्ट में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) के युवा स्पिनर टॉम हार्टले (Tom Hartley) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। पहली पारी में महंगे साबित होने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को चौथे दिन एक रोमांचक जीत दिला दी। टॉम हार्टले ने मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुँचाया। इंग्लैंड टीम की जीत के हीरो बने टॉम हार्टले के लिए मैच के चौथे दिन से पहले रात अच्छी नहीं गुजरी थी। उनके पिता ने बताया कि अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पहले की रात कैसे टॉम की नींद उड़ गई थी।
टॉम हार्टले के पिता बिल हार्टले ने अपने बेटे के बेहतरीन प्रदर्शन और मैच के तीसरे दिन की रात को लेकर कहा कि, 'क्रिकेट एक क्रूर खेल है। हम बात करते हैं कि यह एक जेंटलमैन गेम है लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं, तो यह ऐसा नहीं रहता है। वह बहुत ही घबराया हुआ था। मैंने उनसे रविवार की शाम को बात की थी और उन्होंने बताया कि वह इस शानदार प्रदर्शन से पहले की रात सो नहीं पाए थे और जिस तरह की उनमें प्रतिभा है उस प्रकार से गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। यह एक जबरदस्त अनुभव रहा था रविवार का दिन बेहद ही शानदार और भावुक भरा रहा था।'
आपको बता दें कि टॉम हार्टले ने जब अपने डेब्यू मुकाबले में पहली गेंद डाली, तो यशस्वी जायसवाल ने उन्हें छक्का जड़ा। पहली पारी में उन्होंने 131 रन लुटाये और 2 विकेट ही हासिल की लेकिन मैच की दोनों पारियों में उन्होंने बल्ले से अहम योगदान भी दिया था। टॉम हार्टले ने पहली पारी में 23 व दूसरी पारी में 34 रन बनाये थे। टॉम हार्टले ने मुकाबले की अंतिम पारी में चमत्कारी गेंदबाजी की और 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को 28 रनों से जीता दिया।