भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई भारतीय (Indian Cricket Team) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक लम्बे ब्रेक के बाद टीम का नेतृत्व करने मैदान पर उतरे विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और 80 रनों की अहम साझेदारी की। लेकिन एजाज पटेल ने एक के बाद एक लगातार तीन विकेट झटके, जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नाम शामिल रहा।
विराट कोहली के विकेट पर एक बड़ा विवाद देखने को मिला है जिसपर न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर साइमन डौल ने अहम प्रतिक्रिया दी है। एजाज पटेल ने एक ही ओवर में पुजारा और कोहली को आउट किया विराट कोहली के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील की गई, जिसे मैदान पर खड़े अंपायर ने आउट करार दिया। लेकिन विराट कोहली को इतना भरोसा था कि गेंद उनके बल्ले से लगी है। इसलिए उन्होंने रिव्यु ले लिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने काफी समय लेते हुए पाया कि उनके पास बल्ले पर लगने का कोई ठोस सबूत नहीं था। इसलिए उन्होंने विराट कोहली को आउट करार दिया।
साइमन डौल ने स्टार स्पोर्ट्स पर इस फैसले को लेकर अहम बयान दिया है उन्होंने कहा कि टीवी अंपायर को मैदानी अंपायर के फैसले को पलटने के लिए निर्णायक सबूत तलाशने थे। इस बात का कोई पुख्ता सबूत नहीं था कि गेंद पहले बैट या पैड पर लगी थी। इसलिए, मुझे लगता है कि प्रक्रिया का पालन किया गया था। और उनके फैसले लेने की प्रोसेस बिल्कुल सही थी। विराट कोहली ने केवल चार गेंदों का सामना किया और शून्य रन बनाकर पवेलियन की तरफ निराशा के साथ लौट गए
अंपायर वीरेंदर शर्मा द्वारा दिए गए इस फैसले पर सोशल मीडिया पर भी काफी नाराजगी देखने को मिली है। भारतीय फैन्स ने अंपायर के ऊपर निशाना साधा है। विराट कोहली को गलत तरीके से आउट देने के बाद ट्विटर पर फैंस का गुस्सा फूटा।